फत्तुचक में विवाहिता की ससुराल वालों ने गला दबाकर की हत्या

मृतका फत्तूचक गांव निवासी अली जान की पत्नी बीबी खुशबू खातून है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 11:48 PM

प्रतिनिधि, धोरैया. थाना क्षेत्र के फत्तुचक गांव में ससुराल वालों ने एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका फत्तूचक गांव निवासी अली जान की पत्नी बीबी खुशबू खातून है. इसको लेकर मृतका के पिता झारखंड के गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र के खोरद गांव निवासी शब्बीर आलम ने धोरैया थाना में अपनी पुत्री के ससुराल वालों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि उसकी पुत्री की पहली शादी बलबड्डा थाना के मधुरा गांव निवासी मो. सज्जाद के साथ हुई थी. जिसमें 8 वर्ष का एक पुत्र भी है. फरवरी 2024 में फत्तुचक गांव निवासी अली जान ने बहला फुसला कर उसकी शादीशुदा पुत्री खुशबू को भगा ले गया. उसकी पुत्री को अली जान मुंबई लेकर चला गया वहीं रहने लगा. चार महीने बाद मोहर्रम पर्व के कुछ दिन पहले अलीजान ने अपने पिता मो. बेजन को बुलाकर पत्नी को फत्तूचक भेज दिया. फत्तुचक पहुंचते ही सास, ससुर, देवर तौफीक तथा अली जान मारपीट करने लगे. 4 अगस्त की रात को फोन पर बेटी ने बताया कि सास ससुर देवर के द्वारा खाना पीना नहीं दिया जा रहा है. पुत्री ने बताया कि वह दो माह की गर्भवती है. 5 अगस्त सोमवार की सुबह लगभग 7 बजे सास ने फोन पर बताया कि आपकी पुत्री खुशबू की मौत हो गयी है. जब सूचना पर फतुचक पहुंचा तो देखा की खुशबू का शव खाट पर पड़ा हुआ था तथा घर के सभी लोग फरार थे. पुत्री के गले में काला निशान है तथा बाएं हाथ में भी जख्म का निशान है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version