Loading election data...

अंगारू जबड़ा गांव में संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत

थाना क्षेत्र के अंगारू जबड़ा गांव में बुधवार को 21 वर्षीय विवाहिता का संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 10:09 PM
an image

विवाहिता के परिजनों ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप, बौंसी. थाना क्षेत्र के अंगारू जबड़ा गांव में बुधवार को 21 वर्षीय विवाहिता संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद किया गया है. महिला की हत्या हुई है या मौत यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा. हालांकि महिला के मायके वालों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने मृत महिला के ससुर, सास, ननद और पति पर हत्या का आरोप लगाकर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. बताया जाता है कि गांव के गुलशन यादव व नंदिनी देवी ने 2021 में प्रेम विवाह किया था. विवाह के पश्चात दोनों से एक वर्ष का पुत्र केशव कुमार भी है. महिला के पिता मदन यादव ने आरोप लगाते हुए बताया है कि उसके पति गुलशन यादव, ससुर मनोज यादव, सास एवं ननद के द्वारा दहेज की मांग की जा रही थी. जिसे देने में वह असमर्थ थे. जिसके फलस्वरूप उसकी पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. उधर, घटना के बाद से ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार बताये जाते हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी कुमारी अर्चना, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, एसआई अनिरुद्ध कुमार सहित अन्य ने गांव पहुंचकर महिला की मौत की पड़ताल करनी आरंभ कर दी. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. थानाध्यक्ष के द्वारा जिले से एफएसएल जांच की टीम को भी बुलवाकर मामले की पड़ताल की गयी. टीम के अधिकारी आकांक्षा दीक्षित ने अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल से जांच कर जरूरी सैंपल को अपने साथ ले गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

परिजनों का रो-रो कर है बुरा हाल

घटना के बाद महिला की मां मीना देवी, पिता मदन यादव, भाई-बहन सहित अन्य परिजन दहाड़ मार कर रो रहे थे. परिजनों ने बताया कि वह लोग इस प्रेम विवाह के खिलाफ थे. लेकिन इसके बावजूद भी उसकी पुत्री ने प्रेम विवाह किया था और आज मेरी पुत्री की हत्या कर दी गयी. एक वर्षीय पुत्र की परवरिश अब कौन करेगा इसकी चिंता मायके वालों को सता रही है. मामले में पुत्री के माता-पिता ने जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version