धूम-धाम से मनाया गया वट सावित्री पर्व
फोटो 6 बांका 08- वट वृक्ष की पूजा अर्चना करते सुहागिन महिलाएं.
जिले भर में गुरुवार को वट सावित्री का पर्व धूम-धाम से मनाया गया. सुहागिन महिलाएं सुबह में स्नान करने के बाद वटवृक्ष के नीचे एकत्रित हुईं और विधि विधान से पूजा कर कच्चे धागे को पेड़ में बांधते हुए अखंड सौभाग्य के लिए अपने पति के दीर्घायु होने की कामना की. शहर के भयहरण स्थान, तारा मंदिर, पंचमुंखी हनुमान मंदिर, अनुमंडल परिसर, समाहरणालय परिसर, कोर्ट परिसर आदि जगहों पर अवस्थित वट वृक्ष की पूजा अर्चना करते हुए सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री की कथा सुनी. इस दौरान दान पुण्य देकर अखंड सौभाग्य की कामना की. महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर और बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. धार्मिक मान्यता के अनुसार ज्येष्ठ अमावस्या के दिन ही सावित्री अपने मृत पति सत्यवान के प्राण को यमराज से वापस ले आयी थी. तब से विवाहित महिलाएं हर साल ज्येष्ठ अमावस्या के दिन वट सावित्री व्रत रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है