पति-पत्नी के बीच विवाद को लेकर मायका व ससुराल पक्ष के लोग भिड़े
दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई की घटना घटी
प्रतिनिधि, बांका/रजौन. थाना क्षेत्र के संझा श्यामपुर पंचायत के टेकनी गांव में पति-पत्नी के बीच पुराने विवाद को लेकर ससुराल व मायके पक्ष के लोग सोमवार की शाम को आपस में ही भिड़ गये. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई की घटना घटी है. इस घटना में दोनों पक्ष के लोगों को मामूली चोटें भी आयी है. इस घटना के बाद दोनों पक्ष रजौन थाना पहुंचे और अलग-अलग आवेदन देकर एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार टेकनी गांव के शिवशंकर साह व उनकी पत्नी धनवंती देवी के बीच वर्षों से आपसी विवाद चल रहा है. पूर्व में पति-पत्नी के बीच बांका न्यायालय में एक दूसरे पर केस चल रहा है. ग्राम कचहरी में सरपंच की पहल पर दोनों के बीच सुलहनामा होने पर धनवंती देवी अपने मायके से वापस ससुराल आयी थी, लेकिन सोमवार को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद काफी बढ़ गया. धनवंती देवी का मायका भी टेकनी गांव ही है. इस घटना की जानकारी मिलते ही धनवंती देवी के पिता राजेश साह, मां रंजू देवी आदि अपनी पुत्री के ससुराल पहुंच गये. इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. उधर पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है