बांका. शहर के विजयनगर चौक स्थित गैरेज में कार ठीक करने के दौरान मिस्त्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि मिस्त्री पोखरिया गांव निवासी मो गुलफान ने एक कार का इंजन को खोल रहा था. इसी क्रम में इंजन उनके पैर पर गिर गया और वे गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस घटना के बाद अन्य मिस्त्री ने आनन-फानन में उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है