दो पुत्रियों के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी पिता को भेजा गया जेल

-दोनों पीड़ित बहनों का हुआ मेडिकल जांच, होगा 164 का बयान

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 12:16 AM

रजौन.प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में अपनी दो नाबालिग पुत्रियों के साथ वर्ष 2021 से लगातार दुष्कर्म करने वाले कुकर्मी पिता को रजौन पुलिस ने मंगलवार को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया. दोनों नाबालिग बहनों को रजौन पुलिस ने मंगलवार को मेडिकल जांच व न्यायालय में 164 के तहत बयान के लिए बांका भेज दिया है. इधर इस अमानवीय व कलंकित करने वाली इस घटना से पुरा समाज शर्मसार हो गया है. इधर रजौन थाना में पीड़ित बहनों द्वारा सोमवार को पिता के खिलाफ दिये आवेदन को पुलिस ने बदल दिया है इसकी चर्चा यहां जोरों पर है. बताया जाता है कि पूर्व में दिये गये आवेदन के बाद पुन: पीड़िता द्वारा दूसरा आवेदन दिया गया है. सोमवार की शाम को छोटी पुत्री ने रजौन थाना को दिए लिखित बयान में कहा है कि उसके पिता दोनों बहनों के साथ वर्ष 2021 से ही लगातार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहे थे. अवैध संबंध बनाने के बाद दवा खिला दिया जाता था. इस घिनौनी हरकत में मेरे पिता के अलावा चचेरा भाई भी शामिल है. शुरुआत में इस घटना का मां द्वारा विरोध करने पर पिता ने मां को मारपीट कर घर से भगा दिया है. पीड़िता ने लिखित बयान में यह भी कहा गया था की पिता के गलत करतूत से एक निजी अस्पताल में एक बच्ची के जन्म देने के बाद पिता ने गांव के ही आशा सरिता देवी पति सच्चन राणा के हाथों बेच देने का मामला भी लिखित रूप से सामने आया था. हालांकि वर्तमान में थाना में दर्ज प्राथमिकी में बच्चे के जन्म व बेचे जाने का मामला दर्ज नहीं है. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार का कहना है कि जो लिखित शिकायत मिली है, उसकी प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है. आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है तथा चचेरे भाई की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दोनों पीड़ित बहनों के मेडिकल जांच व 164 के बयान के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गयी है. इधर इस घटना को लेकर दिन भर इलाके में मानवीय संवेदनाएं व पवित्र रिश्ते को लेकर इलाका शर्मसार होता रहा. वहीं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के जिला समन्वयक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पीड़ित बच्ची के दिये गये बयान को बदलवाने की साजिश का जांच होनी चाहिए. आखिर किस परिस्थिति में दोनों पीड़िता का बयान बदलवाया गया. इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग एसपी डा. सत्यप्रकाश से की है. कहा कि एसपी से मिलकर की शिकायत की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version