22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पल्स पोलियो अभियान का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने किया शुभारंभ

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में रविवार को 17 से 23 नवंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. श्यामसुन्दर दास ने किया.

धोरैया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में रविवार को 17 से 23 नवंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. श्यामसुन्दर दास ने किया. इस अवसर पर उन्होंने दर्जन भर बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाकर इस अभियान को शुरु किया. उन्होंने कहा कि एक भी बच्चा इस अभियान से नहीं छुटना चाहिए. अगर चुक हुई तो पोलियो का खतरा बन सकता है. इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक अवध किशोर श्यामला ने बताया कि इस अभियान के दौरान 47000 बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. अभियान को सफल बनाने के लिए 28 सुपरवाइजर, 90 टीम और 6 ट्रांजिट टीम को लगाया गया है. उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में आम आवाम के सहयोग की जरुरत है. स्वास्थ्य कर्मी सुबह 8 बजे से 4 बजे तक डोर टू डोर जाकर पोलियो की दवा पिलाने का काम करेंगे. मौके पर बीसीएम उद्धव कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.

बाराहाट प्रतिनिधि के अनुसार,

पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार को बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. एसएस दास, डा. निलाबर कुमार निलय, स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार के संयुक्त अगुवाई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट में बच्चों को पहली खुराक दवा पिलाकर की गयी. पांच दिवसीय अभियान में 57 टीम जो घर-घर जाकर नवजात शिशुओं को पल्स पोलियो की खुराक स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें