बांका. उड़ान परियोजना के तहत बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह को लेकर सदर प्रखंड के लखनोडीह पंचायत में गुरूवार को बाल संरक्षण समिति की एक बैठक मुखिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक के दौरान बाल अधिकारों के संरक्षण, बाल विवाह की रोकथाम, बाल श्रम उन्मूलन और बच्चों की शिक्षा व सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने पर बल दिया गया. कार्यक्रम में किशोरी बच्चियों व मीना मंच के सदस्यों ने भी अपनी राय साझा की. और समाज में बदलाव के लिए सकारात्मक संदेश दिया. बैठक में जिला समन्वयक पंकज कुमार, प्रखंड समन्वयक सुधांशु शेखर, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के जिला समन्वयक संदीप कुमार, महिला पर्यवेक्षिका अनीता कुमारी, एएनएम अभिलाषा कुमारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सरोज कुमार, यादवजी, पंचायत सचिव चंदन कुमार, जीविका समूह की सदस्य, मीना मंच व किशोरी समूह बच्चों के साथ ग्रामीण व वार्ड सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है