स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 12:10 AM
an image

धोरैया. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर प्रशिक्षु एसडीसी अपेक्षा मोदी तथा बीडीओ राजेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में बीपीएम जीविका, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक तथा स्वच्छता पर्यवेक्षक के साथ एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में प्रखंड समन्वयक अनिल कुमार मौजूद रहे. बीडीओ ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के स्थापना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में स्वच्छता ही सेवा 2024 अंतर्गत स्वच्छता के क्षेत्र में आये बदलाव उपलब्धियां को उत्सव के रूप में मनाये जाने के लिए दिनांक 17 दिसंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस अभियान में जीविका दीदी, जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे आदि भाग लेंगे. पंचायत को मॉडल बनाये जाने के लिए स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं कर्मियों के द्वारा ग्रामीणों के बीच जाकर अपने टोला गांव को साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया जायेगा. बताया जायेगा की सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना चाहिए. सूखा कचरा को नीला डस्टबीन में एवं गीला कचरा को हरा डस्टबीन में डालें. सामुदायिक स्थान पर साफ सफाई का कार्यक्रम होगा, स्वच्छता कर्मियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रखंड व पंचायत स्तर पर किया जायेगा. विद्यालय परिसर में साफ सफाई कार्यक्रम, स्कूल में बच्चों के बीच साफ सफाई के बारे जानकारी व एक पौधा मां के नाम का भी अभियान इसके तहत किया जायेगा. सामुदायिक शौचालयों का रख रखाव साफ सफाई किया जायेगा. इसके तहत रात्रि चौपाल का भी आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version