कचरा उठाव व स्वच्छता शुल्क वसूली को लेकर हुई बैठक

प्रखंड के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत बदासन गांव स्थित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई परिसर में मंगलवार को कचरा उठाव व स्वच्छता शुल्क वसूली को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 8:54 PM

कटोरिया. प्रखंड के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत बदासन गांव स्थित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई परिसर में मंगलवार को कचरा उठाव व स्वच्छता शुल्क वसूली को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. बसमत्ता मुखिया सरिता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का संचालन स्वच्छता पर्यवेक्षक रजनीकांत साह ने किया. बीडीओ के निर्देश पर आयोजित बैठक में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, उपयोगिता शुल्क वसूली, शौचालय निर्माण में प्रोत्साहन राशि के भुगतान सहित कई अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई. हर घर से कचरा संग्रहण शुल्क के रूप में एक रूपये प्रतिदिन यानि तीस रूपये प्रतिमाह की दर से देने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने पर बल दिया गया. इस मौके पर स्वच्छता कर्मी विजय सोरेन, मुन्ना राय, विष्णु यादव, अजय सोरेन, नरेश तुरी, जीतलाल हेम्ब्रम, मंटू यादव, नीलकंठ यादव, टुनटुन तुरी, विशुनदेव मारंडी, सुरेश यादव, राजकुमार टुडू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version