बौंसी. मंदार महोत्सव 2025 सह बौंसी मेला व पापहरणी मेला को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा 7 दिसंबर को निरीक्षण भवन में एक बैठक की जायेगी. जहां जिला प्रशासन के कई वरीय पदाधिकारी के अलावे स्थानीय गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे. मंदार महोत्सव तैयारी को लेकर मंदार क्षेत्र के लोग जिलाधिकारी की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं. मालूम हो कि बीते वर्ष जिलाधिकारी के नेतृत्व में बेहतर मेला लगाने का कार्य किया जा चुका है. मंदार महोत्सव सह बौंसी मेला अंगक्षेत्र का सबसे बड़ा मेला है. किसी समय यह मेला एक महीने का हुआ करता था. जिसका स्वरूप धीरे-धीरे सिमट कर तीन दिवसीय रह गया है. जिससे मंदार क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों से आने वाले आम लोगों में असंतोष की भावना उत्पन्न हो रही है. ऐसे में कहीं यहां मेला धीरे-धीरे विलुप्त होने के कगार पर ना पहुंच जाय. मालूम हो कि यहां लगने वाला मेला कितना पुराना है, इसकी जानकारी ठीक-ठाक ढंग से कोई नहीं दे पा रहे हैं. पापहरणी सरोवर में मकर संक्रांति के मौके पर आस्थावान श्रद्धालु मकर स्नान करने के बाद भारी संख्या में यहां पहुंचते है. आस्थावान श्रद्धालुओं के पहुंचने के बाद यहां विशाल मेले का स्वरूप दिखाई देने लगता है. इसी मेला को लेकर बेहतर तरीके से लगाने व सुरक्षा व्यवस्था के अलावा अन्य व्यवस्थाओं को लेकर आगामी 7 दिसंबर को जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में मैराथन बैठक की जायेगी, जहां मंदार महोत्सव मेले के कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार करने के साथ-साथ जिले से पहुंचने वाले विभिन्न विभाग के पदाधिकारीयों को उनके कार्य भी सौंपें जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है