शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के झखरा पंचायत में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर एक बैठक मुखिया अंजिला देवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. बैठक में आगामी माह में होने वाले रात्रि रक्त सर्वे पर चर्चा की गयी. साथ ही इसे सफल बनाने पर भी ग्रामीणों के साथ चर्चा करते हुए सहयोग करने की अपील की. पिरामल फाउंडेशन से आये हुवे डॉक्टर असद जावेद द्वारा फाइलेरिया फैलने के कारण, बचाव एवं इलाज पर भी चर्चा की गयी. वहीं झखरा पंचायत के प्रतापपुर गांव के लोगों को जागरुक करते हुए सभी की भागीदारी के लिए जागरूक भी किया गया. ग्रामीणों को जागरुक करते हुवे बताया गया कि जो व्यक्ति लिम्फेटिक फाइलेरिया से ग्रसित है उनको सरकार द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा है. ऐसे व्यक्ति प्रमाण पत्र के लिए जिला में आवेदन देकर प्रमाण पत्र ले सकते हैं. उनको लिम्फेटिक फाइलेरिया बीमारी के ग्रेड के हिसाब से प्रमाण पत्र दिया जायेगा. हाइड्रोसिल के जितने भी मरीज है ओर ऑपरेशन करना चाह रहे हैं उनका भी सरकार के द्वारा फ्री में ऑपरेशन किया जा रहा है, वो इसका लाभ भी उठा सकते हैं. इस मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है