बौंसी.श्रावणी मेला के मौके पर श्रद्धालुओं को देवघर जाने में परेशानी ना हो, इसके लिए मालदा डीआरएम द्वारा श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. मालदा डीआरएम द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि मेला विशेष ट्रेन चलायी जा रही है. श्रावणी मेला के दौरान जयनगर और आसनसोल, रक्सौल और देवघर, गया और मधुपुर, पटना और मधुपुर, सरायगढ़ और देवघर एवं गोरखपुर और देवघर के बीच विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा.
इन ट्रेनों का होगा परिचालन
05551 रक्सौल-देवघर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल(14 यात्राएं) दिनांक 21.07.2024 और 20.08.2024 के बीच प्रत्येक रविवार, मंगलवार और गुरुवार को रक्सौल से 05:15 बजे खुलेगी. जो उसी दिन 16:45 बजे देवघर पहुंचेगी और 05552 देवघर – रक्सौल त्रि-साप्ताहिक स्पेशल(14 यात्राएं) दिनांक 21.07.2024 और 20.08.2024 के बीच प्रत्येक रविवार, मंगलवार और गुरुवार देवघर से 17:45 बजे प्रस्थान करेगी. ये अगले दिन 06:00 बजे रक्सौल पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन चौड़ादानो, बैरगनिया, सीतामढी जं, रुन्नी सैदपुर, मुजफ्फपुर, समस्तीपुर, बरौनी, मनकठा, किऊल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, बाराहाट जं स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी की व्यवस्था होगी. 05028 गोरखपुर-देवघर स्पेशल (32 ट्रिप) दिनांक 20.07.2024 से 20.08.2024 तक प्रतिदिन गोरखपुर से 20:00 बजे प्रस्थान करेगी जो अगले दिन 13:15 बजे देवघर पहुंचेगी. 05027 देवघर-गोरखपुर स्पेशल(32 यात्राएं) दिनांक 21.07.2024 से 21.08.2024 तक प्रतिदिन देवघर से 14:00 बजे प्रस्थान करेगी जो अगले दिन 03:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन चौरी चौरा, देवरिया सदर, भटनी, मैरवा, सीवान, एकमा, छपरा, दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, देसरी, शाहपुर पटोरी, बछवारा, बरौनी, बेगुसराय, साहेबपुर कमाल, मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर, बाराहाट जंक्शन और बांका जं. पर मार्ग में दोनों दिशाओं में रुकेगी. ट्रेन में सामान्य, द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी की व्यवस्था होगी.05573 सरायगढ़-देवघर मेमू स्पेशल (31 ट्रिप) दिनांक 21.07.2024 से 20.08.2024 तक प्रतिदिन सरायगढ़ से 03:05 बजे खुलेगी, जो उसी दिन 11:30 बजे देवघर पहुंचेगी. 05574 देवघर-सरायगढ़ मेमू स्पेशल(31 ट्रिप) दिनांक 22.07.2024 से 21.08.2024 तक प्रतिदिन देवघर से 11:45 बजे खुलेगी जो उसी दिन 22:15 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी. विशेष ट्रेन थरबिटिया, सुपौल, गढ़ बरुआरी, पंचगछिया, सहरसा जंक्शन, सोनबरसा कचेरी, सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, धमारा घाट, बदला घाट, मानसी जंक्शन, खगड़िया जंक्शन, सबदलपुर जंक्शन, मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर जंक्शन, बाराहाट जंक्शन और बांका जं पर मार्ग में दोनों दिशाओं में रुकेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है