राजद की बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा

राजद की बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 7:37 PM

फोटो 10 बांका 03-बैठक में मौजूद पार्टी कार्यकर्तागण अमरपुर. शहर स्थित शीला विवाह भवन में शुक्रवार को राजद सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा समीक्षा बैठक आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष घनश्याम भगत ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश महासचिव सह जिला पर्यवेक्षक निर्मल कुशवाहा, बेलहर के पूर्व विधायक रामदेव यादव, जिलाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ठाकुर, राजीव कुशवाहा, पप्पु साह, संजीव सिंह उपस्थित हुए. बैठक के दौरान पार्टी सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए पार्टी के पदाधिकारियों ने मौजूद कार्यकर्ताओं को बुथ जीतो चुनाव जीतो का नारा देते हुए जोर-शोर से आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी में जूट जाने की अपील किया. मौके पर प्रदेश क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुशवाहा ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देशानुसार पूरे राज्य में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. पार्टी की सरकार बनने पर सुबे के प्रत्येक लोगों को 2 सौ यूनिट बिजली मुफ्त, दिव्यांगता व विधवा पेंशन में वृद्धि करते हुये 15 सौ रुपये, प्रत्येक महिलाओं को माय बहिन योजना के तहत 25 सौ रुपया प्रतिमाह दिया जायेगा. आगे उन्होंने कहा कि पार्टी को लेकर युवाओं व महिलाओं में काफी उत्साह है. आगामी विस चुनाव में राजद की सरकार बनेगी. इस मौके पर जिला महासचिव अशोक साह, प्रदीप कुमार उर्फ पप्पु साह, कार्यकारी नगर अध्यक्ष रंजीत यादव, उपाध्यक्ष वसी अहमद, उपेन्द्र यादव, संजय यादव, अखिलेश गोस्वामी, रोहित कुमार समेत पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version