बांका स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में मंडल कारा में मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन मंगलवार को हुआ. जेल अधीक्षक आशीष रंजन ने शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि सभी बंदी शिविर में आकर चिकित्सक को अपनी तकलीफ बताएं. अपनी बीमारी व कष्ट को अपने अंदर न रखें. विशेषज्ञ आपका समुचित इलाज करेंगे और उचित सलाह भी देंगे. चिकित्सक की सलाह आपके जीवन को सुखद बनायेगा. वहीं इस दौरान शारीरिक रोग विशेषज्ञ डाॅ. प्रमोद कुमार, मानसिक रोग विशेषज्ञ डाॅ. एमयू फारुक, नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ डाॅ. गजनफर अली, आंख रोग विशेषज्ञ डाॅ धर्मवीर भारती, व दंत रोग विशेषज्ञ डाॅ. मनोज कुमार ने बंदियों की जांच कर उन्हें दवा दिया. इस दौरान दर्जनों बंदियों का उपचार किया गया. साथ ही चिकित्सकों ने स्वस्थ्य रहने के विभिन्न प्रकार के उपाय बताए. ज्ञात हो कि उच्च न्यायालय व जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रत्येक महीने के 15 तारीख को शिविर का आयोजन मंडल कारा बांका में किया जाता है. 15 मई से इसकी शुरुआत हुई है. अबतक 343 बंदियों का उपचार किया गया है, जिमसें शारीरिक रोग के 121, मानसिक रोग के 86, कान, नाक रोग के 83, आंख रोग के 35 व दांत रोग के 18 मरीज शामिल है. इस मौके पर जेल उपाधीक्षक भोला प्रसाद शर्मा, डाॅ. आजमी सुलेमान, सहायक जेल अधीक्षक रामनंदन पंडित, मिश्रक अनुशिखा प्रमुख रुप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है