शंभुगंज. थाना क्षेत्र के करसंडा गांव में करंट लगने से जख्मी अधेड़ की इलाज के क्रम में अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक करसंडा गांव के निरंजन कुमार सिंह ( 55 ) पिता स्व. ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार करसंडा गांव के निरंजन कुमार सिंह अपने घर में बिजली ठीक कर रहा था. इस दौरान टुटे विद्युत प्रवाह तार के स्पर्श में आने के कारण करंट लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी होकर अचेत हो गया. परिजनों ने आनन फानन में जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंभुगंज में भर्ती कराया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. चिकित्सक के द्वारा मौत की पुष्टि करने के साथ ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद अस्पताल में परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. बताया जा रहा है कि मृतक गांव में रहकर खेती गृहस्ती का कार्य संभालते थे. मृतक को दो पुत्र प्रधान कुमार और मनीष कुमार है. प्रधान कुमार फुल्लीडमर में सरकारी नौकरी करते हैं. जबकि मनीष कुमार अमेरिका में इंजीनियर है. घटना के बाद मृतक की पत्नी उषा देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया की मृतक दो भाइयों में बड़ा भाई था. वे उदारवादी विचार के थे. बाद में परिजन मृतक के शव को लेकर अपने गांव चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है