रजौन. हीट वेव से हर कोई बेहाल है. सोमवार की दोपहर को साइकिल से श्राद्ध कराने जा रहे एक अधेड़ व्यक्ति चक्कर खाकर नहर में गिर गये. नहर में गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार हीट वेव के बीच सोमवार की दोपहर को बांका थाना क्षेत्र के कझिया गांव निवासी संतोष पंडित का 42 वर्षीय बबलू पंडित साइकिल से रजौन थाना क्षेत्र के बाराटीकर निवासी मंतोष यादव के घर श्राद्ध कराने जा रहे थे. दोपहर को बाराटीकर गांव जाते समय दौना और पड़घड़ी गांव के बीच उनको चक्कर आ गया और वह साइकिल समेत बबुरा प्रशाखा नहर में गिर गया. नहर में गिरने से अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पर स्थानीय चौकीदार नीतीश पासवान वहां पहुंचे और जांच पड़ताल किया. चौकीदार नीतीश के अनुसार मृतक की जेब से मिले मोबाइल के द्वारा परिजनों को सूचना दी गयी. सूचना मिलने के बाद रजौन पुलिस व परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम के ही शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि परिजनों के आग्रह पर बिना पोस्टमार्टम के ही शव सौंप दिया गया. पोस्टमार्टम नहीं होने से मौत के कारणों का पता नहीं चला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है