क्रय समिति ने मीलर पर चावल आपूर्ति में विलंब का लगाया आरोप

क्रय समिति ने मीलर पर चावल आपूर्ति में विलंब का लगाया आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 7:59 PM

बांकाः दी भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में धान खरीद व सीएमआर आपूर्ति से संबंधित आवश्यक बैठक शनिवार को हुई. सहकार भवन परिसर में आयोजित बैठक में क्रय समित यानी पैक्स व व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने विभिन्न समस्याओं को रखा. प्रमुख रूप से मिल टैग पर सवाल खड़े किये गये. कहा कि टैगिंग मिल समय पर एसएफसी को चावल की आपूर्ति नहीं करता है, इस वजह से क्रय समिति को अनावश्यक ब्याज का भार सहना पड़ रहा है. मिलों का टैगिंग सही तरीके से नहीं हुआ है. मौके पर बैंक अध्यक्ष श्री सिंह ने क्रय समिति की समस्याओं से डीएम को अवगत कराया. साथ ही इस मामले को लेकर डीएम की अध्यक्षता मेें बैठक की मांग की. डीएम ने मामले के निष्पादन का आश्वासन दिया. दूसरी ओर बैंक अध्यक्ष ने लक्ष्य के अनुरूप धान खरीद की बात कही. क्रय समिति के अध्यक्षों को किसानों से समन्वय स्थापित कर सरकारी दर पर धान खरीदने और अधिक से अधिक किसानों को एमएसपी का लाभ देने के लिए कहा. कहा कि सीसी की कोई कमी नहीं है. सभी पूरे मनोयोग से धान खरीद करें. क्रय समिति के समक्ष आयी परेशानियों का भी समाधान ससमय पर किया जायेगा. मौके पर बैंक एमडी संजीव कुमार, डीसीओ संतोष कुमार, श्रीनारायण शर्मा, अनिल सिंह, ओम प्रकाश यादव, फकरे आलम, गोपाल यादव, अशोक यादव, सुनील सिंह, दीपक कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version