परघड़ी गांव में मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
बाराहाट पुलिस ने परघड़ी गांव में मिनी शराब फैक्ट्री संचालन का भंडाफोड़ किया है.
बाराहाट.बाराहाट पुलिस ने परघड़ी गांव में मिनी शराब फैक्ट्री संचालन का भंडाफोड़ किया है. गुरुवार को प्रभारी थाना प्रभारी राजू ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने गांव पहुंचकर गुप्त सूचना के आधार पर जब कार्रवाई आरंभ की तो मंजू साह की दो मंजिला इमारत से शराब बनाने के रासायनिक घोल, कई नामी कंपनियों के रैपर्स, खाली बोतल, बोतल के ढक्कन, बोतल को सील करने वाली मशीन आदि बरामद की गयी. जैसे ही पुलिस की कार्रवाई आरंभ हुई और पुलिस को शराब बनाने के सबूत मिले, यह खबर पूरे आसपास के क्षेत्र में फैल गयी. सैकड़ों की संख्या में लोग पुलिस की कार्रवाई की खबर सुनकर देखने पहुंचे गये. तस्करों ने शराब बनाने के लिए ड्राम में रसायनिक अल्कोहल जमा कर रखा था. अल्कोहल की मात्रा शराब में कितनी डाली जाये इसके मापने के लिए भी यंत्र रखा गया था. हालांकि पुलिस की कार्रवाई के दौरान घर के पुरुष सदस्य वहां से भाग निकले. लेकिन ललित कुमार साह (उम्र 18 साल) पिता सुभाष साह पुलिस की गिरफ्त में आ गया. युवक को पकड़ने के क्रम में पुलिस पदाधिकारी राजू ठाकुर एक मंजिला इमारत से कूद पड़े. इस दौरान आंशिक रूप से जख्मी भी हो गये. हालांकि तुरंत अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें सहयोग दिया और वह फिर आगे की कार्रवाई में शामिल हो गये. पुलिस के पूछताछ के दौरान गिरफ्त में आये ललित कुमार ने इस मामले में छह अन्य लोगों के शामिल होने की भी बात स्वीकार की है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान मामले की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर बौंसी से एसडीपीओ अर्चना कुमारी एवं इंस्पेक्टर राज रतन सिंह भी पहुंचे और पुलिस की कार्रवाई को दिशा निर्देश दिये. जांच पड़ताल में सहयोग के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान की टीम के सदस्य ने भी घटना स्थल का दौरा किया. पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान प्रभारी थानाध्यक्ष राजू ठाकुर, पुलिस पदाधिकारी कपिलदेव यादव, धर्मनाथ प्रसाद और रमाशंकर सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है