13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने कांवरिया पथ जिलेबिया मोड़ में विभिन्न योजनाओं का किया लोकार्पण

वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डा. प्रेम कुमार ने कांवरिया वन पथ उन्नयन कार्यक्रम का लोकार्पण किया.

बेलहर. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला कांवरिया पथ पर बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने कांवरिया वन पथ उन्नयन कार्यक्रम का लोकार्पण किया. इस मौके पर सांसद गिरिधारी यादव, विधायक मनोज यादव, विधायक डा. निक्की हेंब्रम, विधान पार्षद विजय सिंह के साथ क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक भागलपुर सुधीर कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, सहायक वन संरक्षक सरोज कुमार आदि उपस्थित थे. इस मौके पर उपस्थित पदाधिकारी ने मंत्री एवं सांसद विधायक को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर भव्य स्वागत किया. जिसके बाद मंत्री डा. प्रेम कुमार ने वन विभाग में कांवरिया कच्ची पथ के प्रारंभ जिलेबियामोड़ टर्निंग पर फीता काटकर उद्घाटन किया. इसके तहत श्रावणी मेला में वन क्षेत्र में पड़ने वाले कांवरिया पथ पर कांवरिया श्रद्धालु को वन विभाग के द्वारा हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्वच्छता एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखी जायेगी.

पेड़ लगाकर उसे बचाने का करें प्रयास

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने बताया कि लगातार हो रहे जलवायु परिवर्तन से मानव जीवन खतरे में है. जिसे बचाना हम लोगों का मुख्य उद्देश्य है. इसके लिए इस वर्ष वन महोत्सव के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ड्रीम योजना एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हम लोग सभी एक-एक पेड़ अवश्य लगायें तथा उसकी सुरक्षा कर उसे बचाने का हर संभव प्रयास करें. इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने आवास में पेड़ लगाकर प्रारंभ किया. उन्होंने श्रावणी मेला में कांवरिया श्रद्धालुओं को राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के द्वारा हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराने में सभी विभाग की सहयोग हो रही है. वही मंत्री ने बांका जिला में हरियाली रथ जिस पर चलंत पौधा बिक्री केंद्र होगी का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो बांका के हर गांव में जाकर लोगों को पौधे उपलब्ध करा सकेंगी. इस मौके पर जिला पर्यावरण विशेषज्ञ प्रवीण कुमार प्रणव, कटोरिया रेंजर राजेश कुमार, सुईया वनपाल ज्ञान दीप, बेलहर वनपाल अभिजीत कुमार, बौंसी वनपाल विद्यानंद के अलावा वनरक्षी लंकेश कुमार आदि जिला वनकर्मी उपस्थित थे.

बांका जिला के 6 योजनाओं का मंत्री ने की शुरूआत

1. कार्यक्रम के तहत बांका जिला के मंझलियाडीह से कलोथर पथ तक 7000 पौधा लगाने

2. जमुना मोड़ से किनारा वरुण पथ तक 3000 पौधा लगाने

3. पांडेयडीह से खिरवातरी पथ तक 6000 पौधा लगाने

4. कुनौनी से एकोरिया पथ तक 3000 पौधा लगाने

5. मसुदनपुर से बढ़ौना पथ तक 3000 पौधा लगाने

6. कटोरिया थाना रोड पिपराडीह से बड़वासिनी पथ तक 8000 पौधा लगाने

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें