राज्य मंत्री श्रीपद येस्सो नाइक ने जेएनभी व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का किया निरीक्षण
विद्युत एवं नवीनीकरण ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद येस्सो नाइक के द्वारा शुक्रवार को जवाहर नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया गया.
बौंसी. विद्युत एवं नवीनीकरण ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद येस्सो नाइक के द्वारा शुक्रवार को जवाहर नवोदय विद्यालय का निरीक्षण किया गया. साथ ही मंत्री ने चांदन डैम स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का भी निरीक्षण किया. पदाधिकारी के साथ सबसे पहले वह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पहुंचे. जहां स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर मंत्री का स्वागत किया गया. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर निरीक्षण के दौरान उन्होंने इसे सुचारु रूप से चालू रखने के निर्देश दिये. इस दौरान रेफरल प्रभारी डा. संजीव कुमार और अस्पताल प्रबंधक अमित कुमार के द्वारा डॉक्टर स्टाफ की कमी के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों के क्वार्टर नहीं रहने की बात बतायी गयी. मालूम हो कि यहां डॉक्टर के साथ-साथ लैब टेक्नीशियन, डाटा इंट्री ऑपरेटर और एएनएम की कमी है. जिस पर उन्होंने सारी बातों को लिखकर देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अभी दो दिनों तक बांका में हूं जो भी समस्या है उसे लिखित रूप में दे दें कमियों को पूरा किया जायेगा. यहां के बाद वह जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचे. जहां विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण किया. विद्यालय परिसर में बच्चों के द्वारा उनका स्वागत किया गया. नवोदय विद्यालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर उन्होंने कई निर्देश दिए. मंत्री ने विद्यालय की व्यवस्थाओं को बारीकी से जाना. इस मौके पर कटोरिया विधायक निक्की हेंब्रम, जिला योजना पदाधिकारी बबन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष विक्की मिश्रा, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी मुकेश कुमार. जिला लेखा प्रबंधक अमरेंद्र कुमार आर्य, पिरामल संस्था की पूनम टिक्का सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है