बांका जिला प्रवेश द्वार पर मंत्री जयंत राज ने किया विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का उद्घाटन
उद्घाटन के मौके पर सभी गणमान्य लोगों ने तिरंगे की प्रतीक के रूप में गुब्बारे से बंधा श्रावणी मेला 2024 के बैनर को हवा में उड़ाया.
बेलहर. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का बांका जिला के बेलहर प्रखंड स्थित धौरी कांवरिया पथ प्रवेश द्वार पर बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, सांसद गिरधारी यादव, विधान पार्षद विजय सिंह, विधायक मनोज यादव, जिलाधिकारी अंशुल कुमार, एसपी डा. सत्य प्रकाश ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर उद्घाटन किया. उद्घाटन के मौके पर सभी गणमान्य लोगों ने तिरंगे की प्रतीक के रूप में गुब्बारे से बंधा श्रावणी मेला 2024 के बैनर को हवा में उड़ाया. सावन माह में एक माह तक चलने वाला यह श्रावणी मेला विश्व की सबसे लंबी मेला की श्रेणी में आती है. जिसमें शिव भक्त सुल्तानगंज उत्तर वाहिनी गंगा से जल भरकर पैदल कांवर यात्रा कर झारखंड के देवघर बाबा बैजनाथ धाम पहुंचकर शिवलिंग का जिलाभिषेक करते हैं. इस वर्ष सावन का आगाज प्रथम सोमवारी से हुई है, जो काफी शुभ माना जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन बांका जिला में श्रावणी मेला की तैयारी कर कांवरिया श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रात दिन एक कर काम कर रही है. हालांकि अभी भी कुछ विभागों का कार्य अधूरा है. जिसे जिलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी ने अति शीघ्र पूरा कर लेने का निर्देश दिया है. – मेला उद्घाटन के बाद यात्री धर्मशाला धौरी में सभा को संबोधित करते हुए भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा सुल्तानगंज से देवघर श्रावणी मेला में कांवरिया श्रद्धालु को हर प्रकार की सुविधा के लिए काम किया गया है तथा कांवरिया श्रद्धालुओं को सुरक्षा एवं हर सुविधा मुहैया कराने के लिए सभी जिला के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में लगे हुए हैं. इसके अलावा सांसद गिरधारी यादव विधायक मनोज यादव एवं विधान पार्षद विजय सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रशासन से मेला में लगातार निगरानी करने तथा साफ सफाई एवं बचे हुए काम को जल्द पूरा करने की बात कही. – जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि श्रावणी मेला में कांवरिया श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हम लोग प्रतिबद्ध हैं. हर वर्ष से अच्छी व्यवस्था कांवरिया श्रद्धालुओं को देने में पेयजल, ठहरने की व्यवस्था, शौचालय, रास्ते पर महीन बालू के साथ-साथ पानी का छिड़ाकाव एवं चिकित्सा शिविर के माध्यम से इलाज की व्यवस्था के साथ-साथ हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. – एसपी डा. सत्य प्रकाश ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि कांवरिया श्रद्धालु को श्रावणी मेला के मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से हर मोड़ पर पुलिस की तैनाती की गयी है. साथ ही साथ अस्थाई थाना एवं वॉच टावर तथा गश्ती दल को लगाया गया है. मेला उद्घाटन के मौके पर डीडीसी अंजनी कुमार, एसडीओ अविनाश कुमार, डीएसपी राज किशोर कुमार, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, पूर्व मुखिया सुधीर सिंह, मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह, बीडीओ कुमार सौरभ, सीओ शशिकांत शुक्ला, थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, भाजपा नेता मृगेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है