बांका/रजौन. रजौन थाना क्षेत्र के चकरोशन गांव की विवाहिता पूजा देवी की हत्या के मामले में रजौन पुलिस ने मृतका के दूसरे पति (पहले देवर) को निरूद्ध कर लिया है. करीब डेढ़ माह पूर्व पूजा देवी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी थी. घटना को लेकर मृतका के भाई रजौन थाना क्षेत्र के घुटिया ग्राम निवासी बिट्टू कुमार ने मृतका के ससुराल वालों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी में मृतका के दूसरे पति के अलावा ससुर पप्पू यादव, सास रुनकी देवी, ननद ब्यूटी देवी व कटिया ग्राम निवासी अशोक यादव इनके पुत्र कुंदन यादव, सुनील यादव, जगदीशपुर भागलपुर के जमगांव निवासी धनंजय यादव पर साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया गया था. बता दें कि पूजा की शादी वर्ष 2021 में हुई थी, जिससे एक पुत्र भी है. शादी के दो वर्ष बाद उसके पहले पति सौरभ यादव की मौत हो गयी थी. उस वक्त भी गांव के ही दो लोगों पर हत्या का आरोप लगा था. इधर तीन माह पूर्व पूजा की शादी उसके नाबालिग देवर से करा दी गयी. बताया जा रहा है कि नाबालिग देवर से शादी करना उसके सास-ससुर सहित अन्य रिश्तेदारों को काफी नागवार गुजरा था, हालांकि पूजा के मायके वालों का कहना था कि उसकी शादी ससुराल वालों के मर्जी से ही हुई थी, लेकिन वे लोग बाद में दहेज की मांग करने लगे थे और अंत में उसकी सुनियोजित तरीके से हत्या कर दी गयी. घटना के डेढ़ माह बाद इस कांड के अनुसंधानकर्ता रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने मृतका के दूसरे पति को गुप्त सूचना के आधार पर निरूद्ध कर लिया है, हालांकि अन्य नामजद अभियुक्त अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है