चार मनचले युवकों ने दो छात्राओं के साथ की बदसलुकी, थाने में शिकायत
शनिवार को लाखा गांव की दो छात्रा घर से साइकिल से स्कूल जा रही थी. तभी रास्ते में ही दो बाइक पर सवार चार मनचले युवकों ने दोनों छात्रा के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बदसलुकी की.
शंभुगंज. थाना क्षेत्र के विद्यालयों जाने वाली सड़कों पर इन दिनों मनचले युवकों की हरकत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. शनिवार को लाखा गांव की दो छात्रा घर से साइकिल से स्कूल जा रही थी. तभी रास्ते में ही दो बाइक पर सवार चार मनचले युवकों ने दोनों छात्रा के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बदसलुकी की. छात्रा ने जब विरोध किया तो उसे जबरन बाइक पर बैठा लेने की धमकी देने लगे. किसी तरह दोनों छात्रा पौकरी गांव के आदर्श उच्च विद्यालय पहुंची. लेकिन दोनों बाइक पर सवार मनचले भी विद्यालय गेट के पास पहुंच गये. जब दोनों छात्रा तेजी से भाग कर स्कूल के अंदर पहुंची और घटना की जानकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक को दी तो मनचले के भय से प्रधानाध्यापक ने स्कूल का गेट बंद करवा दिया. घटना कि जानकारी दोनों छात्रा ने फोन पर अपने परिजनों को दी. इसी बीच एक छात्रा के परिजन निलेश कुमार तारापुर से दवाई लेकर लौट रहे थे. स्कूल के गेट समक्ष पहुंचा तो देखा दो बाइक पर सवार चार युवक छात्रा के बारे में अश्लील बातें बोल रहा है. जब निलेश ने विरोध किया तो चारों ने नीलेश को पीटा और उसके पास से चार हजार रुपये भी छीन लिया. साथ ही पिस्टल दिखाते हुए गोली मार देने की धमकी दी. घटना के बाद इसकी शिकायत विद्यालय के शिक्षक से करते हुए दोषी के विरुद्ध एक्शन लेने की मांग की. घटना के बाद पीड़ित छात्रा के पिता प्रवेश कुमार सिंह थाना पहुंचकर पौकरी गांव के अजीत कुमार सिंह पिता हीरालाल सिंह, रामु सिंह पिता योगेंद्र सिंह, दिलखुश सिंह पिता सीताराम सिंह और अक्षय कुमार पिता सिकंदर सिंह के विरुद्ध लिखित शिकायत करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है. अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है