बदमाशों ने बाइक सवार दंपति के साथ की मारपीट, नकदी व मोबाइल छीनकर फरार
लक्ष्मीपुर मोड़ के समीप बदमाशों ने बाइक सवार दंपति के साथ मारपीट करते हुए नकदी व मोबाइल छीनकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है.
अमरपुर. थाना क्षेत्र के महमदपुर-तारडीह ग्रामीण पथ पर लक्ष्मीपुर मोड़ के समीप बदमाशों ने बाइक सवार दंपति के साथ मारपीट करते हुए नकदी व मोबाइल छीनकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित शशि भुषण दास ने बताया कि गुरूवार की देर शाम अपनी पत्नी रिंकु देवी को लेकर अमरपुर से बाइक पर सवार होकर अपने घर तारडीह जा रहे थे. बैदाचक पुल के समीप लक्ष्मीपुर मोड़ के पास चार बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया और मारपीट करने लगा. इस दौरान उनके पॉकेट में रखा 42 हजार तीन सौ रूपया नकद, मोबाइल, हाथ में पहने अंगुठी छिन लिया. पत्नी के द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट करते हुए उनके गले में पहनी हुई चांदी का चेन छिन लिया. मारपीट के दौरान एक युवक की पहचान तारडीह गांव निवासी नीरज दास के रूप में किया गया. मौके पर बदमाशों ने घटना की कही शिकायत नहीं करने पर जान मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये. मामले को लेकर पीड़ित ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस ने बताया है कि मामले का आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है