धनकुंड मंदिर परिसर से चोर-उचक्कों ने उड़ाये पूजा करने पहुंचे श्रद्धालुओं का चेन

इस संदर्भ में महिलाओं ने मंदिर परिसर में मौजूद कमेटी के सदस्यों से भी इसकी शिकायत की

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 11:50 PM

धोरैया. प्रखंड के सुप्रसिद्ध धनकुंडनाथ शिव मंदिर प्रांगण में सावन की तीसरी सोमवारी पर जलार्पण के लिए उमड़े श्रद्धालु चोर-उचक्कों का शिकार हो गया. पूजा अर्चना कर रहे तीन श्रद्धालु महिलाओं के सोने की चैन चोर- उचक्कों ने गायब कर दी. जिन महिलाओं की सोने की चैन गायब हुई है, उनमें सन्हौला थाना क्षेत्र के भुड़िया गांव निवासी आशा झा, नवादा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर निवासी रेणु देवी तथा गौरीपुर निवासी रीता शर्मा शामिल हैंं. पीड़ित तीनों महिलाओं ने बताया कि पूजा अर्चना के बाद अपने गले पर नज़र पड़ी तो सोने का चेन गायब था. इस संदर्भ में महिलाओं ने मंदिर परिसर में मौजूद कमेटी के सदस्यों से भी इसकी शिकायत की. हालांकि कमेटी के सदस्यों द्वारा बार-बार अनुरोध किया जाता है कि वह सोने चांदी के आभूषणों को पहनकर पूजा अर्चना के लिए मंदिर परिसर नहीं आवेंं. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. चोर उचक्कों पर पुलिस की पैनी निगाह है. ऐसे तत्व जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version