विरोध करने पर किसान को जान से मारने की दी धमकी शंभुगंज. थाना क्षेत्र के शोभनाथपुर गांव में 15 बीघा जमीन पर मंझगांय गांव के बदमाशों ने हथियार के बल पर कब्जा जमा लिया है. जब किसान अपना खेत आबाद करने के लिए पहुंचे तो दबंगों ने बंदूक के बल पर किसान को खदेड़ दिया. घटना के बाद पीड़ित किसानों ने थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस पदाधिकारी को देते हुए मझगांय गांव के पांच बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिये थाना में आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार शोभनाथपुर गांव में आनंद कुमार गुप्ता पिता स्व. देवेंद्र कुमार गुप्ता का 15 बीघा खतियानी जमीन है. जिस पर वो वर्षों से खेती करते आ रहे हैं. इस वर्ष मझगांय गांव के पांच बदमाशों के द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा जमा लिया है. साथ ही उस खेत में धान की फसल भी बदमाशों के द्वारा लगा दिया गया है. जब किसान अपने खेत आबाद करने के लिये पहुंचा तो मंझगांय गांव के बदमाशों ने हथियार के बल पर उसे खदेड़ दिया. इतना ही नहीं किसान को कफन खरीद लेने की खुलेआम चुनौती दी. घटना के बाद शोभनाथपुर गांव में एक बार फिर खूनी हिंसा होने की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि जिन पांच बदमाशों ने आनंद कुमार गुप्ता की 15 बीघा जमीन पर हथियार के बल पर कब्जा जमा लिया है. उस बदमाशो के पास आज भी अमरपुर के मैनमा ठाकुरबाड़ी की कई एकड़ जमीन पर कब्जा जमा कर आबाद कर रहे हैं. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कुमारी सिया भारती ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है