‘निक्की हैंब्रम’ के नाम से बने फेसबुक पेज का ‘कैमरॉन-बेल’ रख दिया है नाम कटोरिया. कटोरिया की भाजपा विधायक डा निक्की हैँब्रम के फेसबुक पेज ‘निक्की हैंब्रम’ को साइबर शातिरों ने ना सिर्फ हैक कर लिया है, बल्कि उक्त फेसबुक पेज का नाम बदलकर ‘कैमरॉन-बेल’ रख दिया है. साइबर शातिरों द्वारा ‘कैमरॉन-बेल’ के नाम से बने पेज से लोगों को रिक्वेस्ट भेजा जा रहा है. हालांकि फेसबुक पेज हैक होने की जानकारी मिलते ही विधायक ने अपने दूसरे फेसबुक पेज ‘निक्की हैँब्रम एमएलए कटोरिया’ के माध्यम से लोगों को जानकारी दी. साथ ही अपील भी किया कि उक्त फेसबुक पेज से यदि किसी प्रकार का गलत मैसेज या पैसे की मांग की जाय, तो इस पर ध्यान नहीं दें. हैक हुए फेसबुक पेज को रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है. इधर कटोरिया विधायक डा निक्की हैंब्रम ने बताया कि हैक हुए फेसबुक पेज को रिकवर नहीं किया जा सका है. इस मामले में साइबर सेल को सूचना दी जा रही है. ताकि समस्या का निदान हो और दोषी साइबर शातिरों की पहचान भी हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है