19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदमाशों ने घर में महिला को बंधक बनाकर किया मारपीट, लूटे नकदी व जेवरात

बदमाशों ने घर में महिला को बंधक बनाकर किया मारपीट, लूटे नकदी व जेवरात

अमरपुर. थाना क्षेत्र के मौलानाचक गांव में बदमाशों ने घर में सो रही एक महिला को बंधक बनाकर नकदी समेत लाखों रुपये की जेवरात लूटकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़ित गृहस्वामी कमलेश सिंह की पत्नी सोनी देवी ने बताया कि शनिवार की रात पति, ससुर व पुत्र भोजन कर घर की छत पर सोने चले गये. वह अकेली घर के एक कमरे में सो गयी. देर रात भागलपुर जिला अंतर्गत मौजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हसनगंज गांव निवासी राजेश साह, मंटु साह, रितेश साह, पंकज साह, दिलीप साह व पवन दास घर का दिवाल फांदकर उनके घर में प्रवेश कर गये और उन्हें बंधक बनाकर जबरन आलमीरा की चाभी उनसे ले लिया. बदमाशों ने आलमीरा में रखे डेढ़ लाख नगद, सोने की जेवरात, कांसे की बर्तन आदि की चोरी कर फरार हो गया. बदमाशों ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि अगर शोर मचाया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. बाद में महिला द्वारा शोर मचाने पर छत पर सो रहे उनका पति व अन्य परिजन व ग्रामीण आये और सारी घटना से अवगत हुआ. जख्मी महिला का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में किया गया. मामले को लेकर पीड़िता ने थाने में लिखित आवेदन दिया है पुलिस ने बताया कि पीड़िता का आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें