विधायक ने तरगच्छा में दो योजनाओं का किया उदघाटन
विधायक ने तरगच्छा में दो योजनाओं का किया उदघाटन
कटोरिया. कटोरिया विधायक डा. निक्की हैंब्रम ने मंगलवार को प्रखंड के तरगच्छा पंचायत में दो योजनाओं का उदघाटन किया. जिसमें लगभग नौ लाख की राशि से हेंठ नेंगाजोर गांव में रामकिशुन साह के जमीन के बगल में बांध में सीढ़ी घाट निर्माण एवं करीदमगी गांव में महेंद्र यादव के घर से बांध के आगे तक पीसीसी सड़क निर्माण शामिल है.मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ज्योतिष मंडल, नगर मंडल अध्यक्ष रोहित पंडित, सुरेंद्र कुमार, तरगच्छा पंचायत के उपमुखिया कौशलेश कुमार, मनियां पंचायत के पूर्व मुखिया योगेंद्र मंडल, अशोक मंडल, श्यामा कांत रंजन, परमानंद पंडित, शैलेश पंडित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है