फुल्लीडुमर. बेलहर विधायक मनोज यादव ने प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का उदघाटन किया. इस दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना अंतर्गत भितिया मुख्य बाजार में लखी साह के घर से रितु सिंह घर होते हुए पक्की नाला का निर्माण, खेसर पंचायत के मधुवन में खेल मैदान, खेसर बाबूटोला में जलानीपथ से कन्हैया प्रसाद सिंह के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण, राता पंचायत के खजाना गांव में करण कुमार राय के घर से बाराती मंडल घर होते हुए पानी टंकी तक पीएससी सड़क निर्माण, फुल्लीडुमर पंचायत के वार्ड 15 बंगोरा में नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन निर्माण का उदघाटन किया. इस मौके पर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष चंदन कुमार, पंकज भगत, राजेश कुमार सिंह, ऋषभ कुमार, पूर्व मुखिया विनोद कुमार मिश्रा, पंसस जयराम मरांडी, अशोक यादव, रामानंद यादव, सौरभ सिंह, बिंदेश्वरी यादव, नंदलाल यादव, लोकनाथ यादव, विजय टुडू सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. उदघाटन के बाद विधायक ने ग्रामीणों की समस्या भी सुनी. मौके पर ग्रामीणों ने पेयजल समस्या को लेकर कहा कि क्षेत्र में कई चापाकल खराब पड़े हुये है. जिसे ठीक कराने की मांग की गयी. जिस पर विधायक ने ग्रामीणों को जल्द ही ठीक कराने का आश्वासन दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है