बौंसी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोकुला पंचायत के समीप नारायण नहर पर सड़क निर्माण कार्य में आ रही बाधा को कटोरिया विधायक डॉक्टर निक्की हेंब्रम द्वारा गुरुवार को जांच किया गया. मालूम हो कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा यहां पर सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. विधायक को ग्रामीणों ने शिकायत की थी की नहर के ऊपर सड़क निर्माण कार्य पर सिंचाई विभाग ने रोक लगा दी गयी थी और एनओसी नहीं दिया जा रहा था. साथ ही ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग करने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करने का भी आरोप संवेदक पर लगाया गया था. शिकायत के बाद कटोरिया विधायक के साथ-साथ ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता सत्येंद्र राय, पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि श्रीकांत चौधरी, भाजपा के अजय पासवान सहित अन्य ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण की बाधा को देखा. विधायक ने कार्यपालक अभियंता से इस मामले में बात कर आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को सिंचाई विभाग से एनओसी प्राप्त कर सड़क निर्माण को पूरा करने की बात कही. स्थल के भौतिक सत्यापन के बाद कार्यपालक अभियंता ने विभागीय अधिकारियों से बात की और जल्द समस्या समाधान की बात कही. मालूम हो कि इस सड़क के निर्माण हो जाने से पंचायत के साथ-साथ आसपास इलाके के लोगों को भी सहूलियत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है