विधायक ने किया क्षेत्र का दौरा, आमजनों की सुनी समस्याएं

बेलहर विधायक मनोज यादव अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 9:23 PM

फुल्लीडुमर. बेलहर विधायक मनोज यादव अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान विधायक पथड्डा गांव पहुंचकर पूर्व मुखिया रविवार दास व पूर्व मुखिया जितेंद्र दास की मां के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया. मौके पर दिवंगत परिजनों को संत्वाना दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने गांव स्थित पोखर के सौंदर्यीकरण की मांग की. विधायक ने पोखर का निरीक्षण भी किया और जल्द ही पोखर के सौंदर्यीकरण कराने का अश्वासन दिया. वहीं पथडढा गांव में ही गत दिनों घर में आग लगने से हुये निरोध यादव को उचित मुआवजा दिलाने को लेकर स्थानीय सीओ को निर्देश दिया गया. मौके पर स्थानीय किसानों ने सिंचाई समस्या से विधायक को अवगत कराया. किसानों ने बताया कि नहर में पानी नहीं देने से गेहूं फसल की सिंचाई में काफी परेशानी हो रही है. मौके पर विधायक ने संबंधित विभाग के पदाधिकारी से बात करते हुए अविलंब नहर में पानी छोड़ने का निर्देश दिया. इसके बाद विधायक कुमारपुर गांव वार्ड सदस्य चतुरानंद प्रसाद यादव के घर पहुंचे. जहां वे ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुये. मौके पर उन्होंने समस्याओं का जल्द ही निष्पादन करने का अश्वासन दिया. इस मौके पर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष चंदन कुमार, लखन लाल देव, संजय मांझी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अनुजा नंद अनुज, अनिरुद्ध भगत, विंदेश्वरी यादव, बमबम महराना, चतुरानन यादव, डबलु मंडल, राकेश यादव, मनीष कुमार, पंकज कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version