विधायक ने सुनी ग्रामीणों की समस्या, अधिकारियों को दिया त्वरित समाधान का निर्देश

विधायक ने सुनी ग्रामीणों की समस्या, अधिकारियों को दिया त्वरित समाधान का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 8:49 PM

बांका. सूबे के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने बांका विधानसभा क्षेत्र के बाराहाट प्रखंड अंतर्गत चपरा , कोलहत्था, गजंडा, विजयहाट, सिमरिया सहित दर्जनों गांवों का दौरा शनिवार को किया. इस दौरान ग्रामीणों ने स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल, कृषि ट्रांसफार्मर सहित मूलभूत बुनियादी समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा. पूर्व मंत्री सह विधायक ने समस्या के त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों दूरभाष के माध्यम से निर्देशित किया. कोहत्था में महिलाओं ने पेयजल और सड़क की समस्या को लेकर पूर्व मंत्री से शिकायत की जिसपर पूर्व मंत्री ने पेयजल की आपूर्ति के लिए के कार्यपालक अभियंता से बात कर निर्देशित किया. बाराहाट बीडीओ को भी पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रखंड के सभी गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजनाओं से वंचित लाभुकों का चयन कर अविलंब उनके आवास का निर्माण कराया जाय. दौरा के क्रम में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से बेकरी उत्पादन कर रही सिमरिया गांव की महिला उद्यमी को भी विधायक ने प्रोत्साहित किया. कहा कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार के द्वारा महिला उद्यमी के लिए विशेष योजनाएं चलायी रही है. पूरे जिले वासी को इस योजना से लाभ लेने की अपील की ताकि स्वरोजगार के क्षेत्र में बिहार आगे बढ़े. उन्होंने कई सामाजिक संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. इस मौके पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष सुभाष साह, अभिनाश सिंह, राघवेंद्र झा, उज्ज्वल सिन्हा, प्रभास केसरी, बमशंकर साह, तुलसी दास सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version