19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलहर विधायक ने निरीक्षण भवन में आमजनों व कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

गोपडीह गांंव मे सड़क अतिक्रमण के मामले में अंचलाधिकारी रविकांत कुमार सिंह को मापी कराने व अतिक्रमणमुक्त कराने का निर्देश दिया.

-स्थानीय जन समस्याओं के निदान को लेकर अधिकारियों को दिये निर्देश चांदन. क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत चांदन पहुंचे बेलहर विधायक मनोज यादव ने प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित निरिक्षण भवन में आम जनता व कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना. साथ ही निदान को लेकर उपस्थित बीडीओ अजेश कुमार व सीओ रविकांत सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए. बिरनियां पंचायत के खीरहरतरी गांंव मे पिछले चार महीने से बंद पड़ी जल नल योजना की शिकायत पर कार्यपालक अभियंता को फोन कर दो दिनों के अंदर जलापूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया. किसी दूसरे का बिजली मीटर दूसरे के घर में लगा देने व बिजली चोरी के आरोप में गरीब लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की शिकायत के मामले में जेई को कड़ी फटकार लगाते हुए लोगों की समस्याओं के समाधान का निर्देश भी विधायक ने दिया. प्रधानमंत्री आवास योजना में जरूरत मंदों को लाभ से वंचित रहने व संपन्न लोगों द्वारा इसका लाभ ले लेने को लेकर उन्होंने बीडीओ से पीएम आवास योजना की तैयार 2018 की सूची की समीक्षा करने का निर्देश दिया. साथ ही गरीब व वंचित लोगों को प्राथमिकता के तौर पर प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने का निर्देश दिया. गोपडीह गांंव मे सड़क अतिक्रमण के मामले में अंचलाधिकारी रविकांत कुमार सिंह को मापी कराने व अतिक्रमणमुक्त कराने का निर्देश दिया. आम लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद विधायक ने बाघमारी गांव पहुंचकर मृतक बिहार पुलिस के जवान शंभु मंडल व सर्पदंश से मृत 18 वर्षीय गौरव झा के पिता संजय झा से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक भारती, मनोज यादव, शिवनारायण मंडल, संजय यादव, दीपक झा, चतुर्भुज यादव, गनौरी पंजियारा सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें