24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक के सामने ही कटोरिया बाजार में आधा घंटा तक गुल रही बिजली

बिहार के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने रविवार को अधिकारियों व समर्थकों की टीम के साथ टेंट सिटी व विभिन्न सेवा शिविरों का जायजा लिया.

टेंट सिटी व सेवा शिविरों का लिया जायजा, बाबाधाम जा रहे कांवरियों से लिया फीडबैक, कटोरिया. बिहार के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने रविवार को अधिकारियों व समर्थकों की टीम के साथ टेंट सिटी व विभिन्न सेवा शिविरों का जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने जगह-जगह रुक कर कांवर लेकर बाबाधाम जा रहे नेपाल, बंगाल, यूपी, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड सहित विभिन्न प्रांतों के महिला-पुरुष श्रद्धालुओं से फीडबैक भी लिया. अधिकांश श्रद्धालुओं ने कांवरिया मार्ग में उपलब्ध सेवाओं व सुविधाओं की सराहना ही की. कांवरिया मार्ग में बिछाए गये गंगा के महीन बालू से मिल रही राहत की प्रशंसा भी की. हालांकि अबरखा स्थित पर्यटन विभाग के टेंट सिटी में कई श्रद्धालुओं ने ज्यादा गर्मी होने की शिकायत की. कटोरिया बाजार में भी लगातार आधा घंटा तक बिजली कटने का गवाह भी खुद पूर्व मंत्री सह बांका विधायक बने. उन्होंने दोनों समस्याओं से डीएम को अवगत कराया. टेंट सिटी में शीघ्र ही कूलर व पंखों की संख्या को बढ़ाने की जरूरत बतायी. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को बिजली संकट से संबंधित सूचना देने के अगले मिनट ही बिजली की आपूर्ति शुरू हो गयी. पूर्व मंत्री सह बांका विधायक ने श्रावणी मेला क्षेत्र भ्रमण के दौरान तरपतिया स्थित व्याहुत कलवार सेवा समिति पाकुड़ के नि:शुल्क सेवा शिविर, पटना डाक बम सेवा शिविर, अबरखा स्थित टेंट सिटी, स्वास्थ्य सहायता केंद्र, सूचना केंद्र, छपरहिया धर्मशाला आदि जगहों पर पहुंच कर श्रद्धालुओं को उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं का जायजा लिया. नि:स्वार्थ भाव से कांवरियों की सेवा को लेकर शिविर संचालकों की सराहना भी की. पूर्व मंत्री के साथ डीपीआरओ रविप्रकाश गौतम, एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, इंस्पेक्टर बबलू कुमार, कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, कटोरिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अनुराग कुमार, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता, पीएचइडी के कनीय अभियंता चंदन कुमार, कटोरिया नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि सौरभ सिंह, समाजसेवी अतुलेश भगत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुभाष साह, पंकज घोष, विकास चौरसिया, उज्ज्वल सिंहा, अविनाश सिंह सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें