विधायक ने कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम की तैयारी का लिया जायजा
आगामी 8 दिसंबर को जिला जदयू का आरएमके मैदान परिसर में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा.
बांका. आगामी 8 दिसंबर को जिला जदयू का आरएमके मैदान परिसर में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा. इसे लेकर बेलहर विधायक मनोज यादव ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुए पार्टी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. विधायक ने बताया है कि बांका में इस बार पार्टी का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा. जिसमें पार्टी के एक-एक कार्यकर्ताओं को यहां पहुंचने की अपील की जा रही है. कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है. जिसे देखते हुए कार्यक्रम का सफल किया जाना है. इस मौके पर जिलाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, प्रमंडलीय संगठन प्रभारी प्रह्लाद सरकार, विधानसभा प्रभारी सुमित कुमार, सतीश यादव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है