पहले मैच में एमएमसी और दूसरे में चिलकारा की टीम जीती
बौंसी क्रिकेट चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ
बौंसी. नगर पंचायत के सीएनडी खेल मैदान में रविवार को बौंसी क्रिकेट चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ. शुभारंभ प्रमुख नीतू हेंब्रम, खेल संघ के अध्यक्ष रंजन यादव सहित अन्य ने फीता काटकर किया. पहले दिन का उद्घाटन मैच मंदार मधुसूदन क्लब बौंसी और ग्रामीण स्टार क्लब मनियारपुर में हुआ. टॉस जीतकर मनियारपुर ने बल्लेबाजी कर 15 ओवर में 9 विकेट पर 172 रन बनाया. बमबम दुबे ने 51 रन का योगदान दिया. जवाब में उतरी एमएमसी बौंसी की टीम 15 ओवर की अंतिम गेंद में छक्का लगाकर दो विकेट से जीत हासिल कर ली. दूसरा मैच चिलकारा बनाम बरमसिया के बीच हुआ. चिलकारा ने टॉस जीतकर बरमसिया को बैटिंग कराया. बरमसिया ने 8 विकेट खोकर 90 रनों का स्कोर खड़ा किया. जबाबी पारी में चिलकारा ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 91 रन बनाकर मैच जीत लिया. रमेश ने 20 रन बनाये और 2 विकेट लेकर मैन ऑफ़ द मैच बने. संतोष साह, धीरज सिंह, खेल संघ के कोषाध्यक्ष प्रमोद राय, मनियारपुर टीम के कप्तान अमित दुबे, अंपायर नंदू सिंह, रंजन सिंघानिया, निक्कू राणा, कुंदन साह, विक्की अग्रवाल, अमित सिंह, विमल झा, मोंटी सिंह, विकास साह, राहुल कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है