सीएचसी शंभुगंज में ऑक्सीजन प्लांट लगाने आये कर्मी का मोबाइल चोरी
सीएचसी शंभुगंज में ऑक्सीजन प्लांट लगाने आये कर्मी का मोबाइल चोरी हो गया. घटना के बाद पीड़ित कर्मी ने अस्पताल में काफी हो हंगामा करने लगा.
शंभुगंज. सीएचसी शंभुगंज में ऑक्सीजन प्लांट लगाने आये कर्मी का मोबाइल चोरी हो गया. घटना के बाद पीड़ित कर्मी ने अस्पताल में काफी हो हंगामा करने लगा. बावजूद जब चोरी हुई मोबाइल नहीं लौटाया तो पीड़ित कर्मी ने थाना पहुंचकर तीन लोगों के विरुद्ध शिकायत की. जानकारी के अनुसार सीएचसी में गुरुवार को यूपी के गाजीपुर जिले के पूरेथ गांव निवासी विजय बहादुर ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिये आये है. जहां वह एक कमरे में अपना डेरा डाले हुए हैं. जब वह ऑक्सीजन प्लांट लगाने में व्यस्त थे तो इसी बीच उनके कमरे में घुसकर एंड्राइड सेट मोबाइल चोरी कर लिया. पीड़ित युवक विजय बहादुर अपने साथियों के साथ थाना पहुंचे और तीन लोगों के विरूद्ध शिकायत करते हुए मोबाइल बरामद करने की मांग की है. घटना के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. अजय शर्मा व स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार पंकज ने कर्मी की मोबाइल चोरी होने की घटना की निंदा की है. उधर अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से मोबाइल चोरों का पता लगाया जायेगा.
बांका रेलवे स्टेशन पर बढ़ी मोबाइल चोरी की घटना
बांका. बांका रेलवे स्टेशन को जहां आधुनिक मोड में ढाला जा रहा है, वहीं दूसरी ओर चोरी की घटना पर अंकुश लगाने की कोई कार्रवाई नजर नहीं आ रही है. नतीजतन, दिन प्रतिदिन मोबाइल व पर्स चोरी घटना बढ़ती जा रही है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को देवघर जाने वाली ट्रेन पर शंभुगंज पकरिया निवासी केशव उर्फ शुभम कुमार को मोबाइल चोर ने झपट लिया. पीड़ित ने बताया कि वह जैसे ही मोबाइल पर बात कर रहा था की भीड़ से आकर एक झपटमार ने उनका मोबाइल चोरी कर भाग गया. मोबाइल कवर में पांच सौ रुपया भी था. वह देवघर जा रहा था. ज्ञात हो कि पूर्व में भी चोरी की घटनाएं यहां घटती आ रही है. परंतु, रेलवे विभाग व रेल पुलिस इसपर कार्रवाई के मामले में शिथिल साबित हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है