ट्यूशन से घर लौट रही नाबालिग छात्रा से छेड़खानी, थाना में दिया आवेदन
थाना क्षेत्र के एक गांव में ट्यूशन पढ़कर घर वापस लौट रही नाबालिग छात्रा के साथ एक युवक के द्वारा छेड़खानी करने का मामला सामने आया है.
अमरपुर. थाना क्षेत्र के एक गांव में ट्यूशन पढ़कर घर वापस लौट रही नाबालिग छात्रा के साथ एक युवक के द्वारा छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़ित नाबालिग छात्रा ने बताया कि वह आठवीं कक्षा में पढ़ती है. बुधवार को वह पड़ोस के गांव से ट्यूशन पढ़कर अपने घर वापस आ रही थी. तभी बगीचे में रोहित कुमार सिंह ने उनका रास्ता रोक लिया और मोबाइल नंबर मांगने लगा. मोबाइल नंबर देने से मना किया तो रोहित ने गलत नीयत से छेड़खानी करते हुए मुंह में दुपट्टा डाल कर जमीन पर पटक दिया. तभी कुछ ग्रामीण आ गये तो रोहित छोड़कर फरार हो गया. मामले को लेकर पीड़ित छात्रा अपनी मां के साथ थाना पहुंचकर घटना के संबंध में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. पुलिस ने बताया है कि मामले का आवेदन प्राप्त हुआ है, जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है