स्कूल से लौट रही छात्रा के साथ छेड़खानी, मामला दर्ज
स्कूल से लौट रही छात्रा के साथ छेड़खानी, मामला दर्ज
बांका. सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग छात्रा के साथ गांव के ही मनचले युवक ने छेड़खानी की. छात्रा अपने घर से बगल के गांव में स्कूल पढ़ने गयी थी. पढ़ने के बाद लौटने के क्रम में गांव की गली में छात्रा के पहुंचते ही अकेला देखकर गांव के ही एक युवक ने उसके साथ छेड़खानी करने लगा. छात्रा ने बचाव करते हुए शोर करते हुए किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को मामले की जानकारी दी. छात्रा के परिजन जब उक्त युवक के घर पर परिजनों से शिकायत करने गये तो लड़का के परिजनों ने न सिर्फ गालीगलोज की बल्कि मारपीट करने पर उतारु हो गये. इसके बाद लड़की के परिजनों ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. वहीं इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि छात्रा के परिजनों के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर दोषी युवक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. बताया कि अगर कोई भी मनचले किसी भी छात्रा से इस तरह का व्यवहार करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है