मनी लॉड्रिंग के अपराधी राजेश का बांका, कोलकाता के बाद दिल्ली से जुड़ा तार

मनी लॉड्रिंग के अपराधी राजेश का बांका, कोलकाता के बाद दिल्ली से जुड़ा तार

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 11:42 PM

बांका. सदर थाना क्षेत्र के दुधारी गांव निवासी साइबर अपराधी राजेश कुमार पंजियारा का बांका,कोलकाता के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली से तार जुड़ गया है. मालूम हो कि उक्त गांव निवासी राजेश कुमार पंजियारा के विरुद्ध गत 21 दिसंबर को बांका साइबर थाना में करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये मनी लॉड्रिंग का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इसी बीच बुधवार को साउथ दिल्ली साइबर थाना की पुलिस ने राजेश पंजियारा के घर पर एक नोटिस भेजा है. सूत्रों की माने तो डाक कर्मी जैसे ही दिल्ली साइबर पुलिस के द्वारा भेजे गये बंद लिफाफे को लेकर राजेश के घर पर पहुंचा तो घर में मौजूद परिजनों ने नोटिस लेने से इनकार कर दिया, जिसके बाद डाक कर्मी वापस लौट गये.

-दिल्ली पुलिस ने केस के संबंध में बताया

साउथ दिल्ली के साइबर थाना में पद स्थापित एसआई राजकुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली के एक प्रसिद्ध चिकित्सक के साथ फ्राॅड कर साइबर अपराधियों ने शेयर बाजार में पैसा लेने-देन की बात करते हुए करीब 12 लाख रुपया का ठगी किया है. जिसके बाद चिकित्सक रमेश अग्रवाल ने साउथ दिल्ली स्थित साइबर थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. आवेदन के आधार पर मामले की जांच में पता चला कि बांका दुधारी गांव निवासी विदेश्वरी पंजियारा का पुत्र राजेश कुमार पंजियारा ने उक्त चिकित्सक से अपने खाता पर करीब 12 लाख रुपया का लेन-देन किया है. आगे उन्होंने बताया कि जल्द बांका पहुंच कर जेल में बंद राजेश पंजियारा को रिमांड में लेते हुए दिल्ली ले जाकर पूछताछ की जायेगी. साथ ही उक्त कांड से जुड़े अन्य साथियों की भी खोजबीन की जायेगी. -कहते है बांका साइबर थानाध्यक्ष

दुधारी निवासी राजेश कुमार पंजियारा के द्वारा मनी लॉड्रिंग के करीब साढ़े तीन करोड़ हेराफेरी के मामले में उसकी निशानदेही पर अनुसंधान जारी है. जल्द ही अन्य साथी को भी पुलिस अपने गिरफ्त में लेगी. साइबर अपराधी राजेश का बांका के विभिन्न बैंकों में करीब आधा दर्जन से अधिक खाता है. जिसमें एनजीओ की आड़ में लाखो का लेन-देन है, जिसकी जांच की जा रही है. जरूरत पड़ने पर आरोपी को न्यायालय से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. वहीं दिल्ली साइबर पुलिस से भी सूचना मिली है कि वहां भी एक चिकित्सक के साथ आरोपी व उनके साथियों के द्वारा ठगी की गयी है. दिल्ली पुलिस आने के बाद उन्हें सहयोग किया जायेगा. विनोद कुमार, मुख्यालय डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष, बांका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version