Loading election data...

बांका में 90 प्रतिशत से अधिक हुई धनरोपनी, अभी भी खेतों में जारी है रोपाई

बीते सप्ताह से कम वर्षा होने के बावजूद जिले में 90 प्रतिशत से अधिक धनरोपनी संपन्न हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 7:00 PM

मक्के की खेती 6930.30 हेक्टेयर में हो गयी, 95 प्रतिशत से अधिक बीज का हो गया वितरण, बांका, बीते सप्ताह से कम वर्षा होने के बावजूद जिले में 90 प्रतिशत से अधिक धनरोपनी संपन्न हो गयी है. अभी भी खेत-बहियारों में किसान खेती करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, नहर, केनाल, डांढ़ आदि में पानी बहता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन कुछ ऊंचे और पहाड़ी क्षेत्रों में पानी की किल्लत भी है. बहरहाल, विभागीय रिपोर्ट को देखें तो धान की खेती का लक्ष्य 109710.99 हेक्टेयर में निर्धारित है. अबतक 99038.771 हेक्टेयर में यानी 90.27 प्रतिशत से अधिक धनरोपनी पूरी गयी है. 10 प्रतिशत रोपनी कार्य इस सप्ताह में समाप्त कर दी जायेगी. अन्य फसलों की बात करें तो मक्के की खेती 6930.30 हेक्टेयर में हो गयी है. अभी भी दो प्रतिशत की खेती होनी बाकी है. तेलहन, दलहन, मोटा अनाज की भी खेती 96 प्रतिशत से अधिक हो गयी है. बीज वितरण भी 95 प्रतिशत से अधिक हो गयी है.

10 अगस्त से बारिश में आयी है गिरावट

मानसून का असर इस बार बांका में मिला-जुला रहा. अगस्त माह की बात करें तो 9-10 अगस्त से बारिश में तेजी से गिरावट दर्ज की गयी है. कृषि विभाग के अनुसार, पूर्व में जहां 20 से 25 एमएम प्रतिदिन बारिश होती थी, वहीं बाद के दिनाें में दो-तीन प्रतिशत एमएम प्रतिदिन होने लगी. अभी चिलचिलाती धूप जारी है. हालांकि, बीती रात बारिश हुई है. जबकि, 16 अगस्त को दिन में भी बारिश हुई थी. समय-समय पर आसमान पर मेघ नजर आते हैं, जिससे बारिश की आशा बंधी हुई है. बहरहाल, अगस्त माह की बात करें तो 257.9 एमएम सामान्य वर्षापात है. अबतक 135.95 एमएम औसत बारिश हो चुकी है. यानी इस माह में भी बारिश कम हुई है.

प्रखंडवार धान का लक्ष्य और आच्छादन (हेक्टेयर में)

प्रखंड लक्ष्य रोपनी

अमरपुर 11892.732 10853बांका 9198.71 7718.1बाराहाट 9039 8025.25बौंसी 8917.19 8107.98बेलहर 8973.4 8317.2चांदन 8809.2 7758.2धोरैया 15572.54 15030.49फुल्लीडुमर 5684.56 4946.29कटोरिया 7852.54 6695.95रजौन 12733.879 11657.139शंभुगंज 11037.168 9928.64———————जिले में धनरोपनी युद्ध स्तर पर जारी है. 90 प्रतिशत से अधिक रोपाई हो चुकी है. जल्द ही लक्ष्य की पूर्ति कर ली जायेगी. सिंचाई की समस्या के लिए किसानों को डीजल अनुदान दिया जा रहा है. जिन किसानों को सिंचाई की समस्या हैं वे पोर्टल पर नियमानुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. निर्धारित समय-सीमा के अंदर आवेदन सत्यापित कर उनके खाते में तय राशि भेज दी जायेगी. सभी बीएओ और समन्वयक को भी इस संदर्भ में किसानों को जागरूक करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया है.

दीपक कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, बांकाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version