ट्रैक्टर चालक की हत्या के बाद मैनमा गांव के अधिकतर ग्रामीण घर छोड़कर फरार
घटना के बाद मैनमा गांव के ग्रामीणों में साफ तौर पर दहशत देखी जा रही है.
दयानंद सिंह की हत्या ने पंकज व शंकर यादव के गिरोह सदस्य के बदले की भावना से आशंकित, अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के कुशमाहा पंचायत अंतर्गत मैनमा गांव में मंगलवार की सुबह शंभुगंज थाना क्षेत्र के खानगाह गांव निवासी ट्रैक्टर चालक दयानंद सिंह की अपराधियों के द्वारा गोली मारकर की गयी हत्या के बाद खानगाह, मंझियांय, परनाथपुर समेत आस-पास के गांव के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. घटना के बाद मैनमा गांव के ग्रामीणों में साफ तौर पर दहशत देखी जा रही है. मैनमा गांव के अधिकतर ग्रामीण गांव छोड़कर फरार हो गये हैं. विदित हो कि बुधवार की सुबह मैनमा गांव में अपराधियों के द्वारा ट्रैक्टर चालक की पहले निर्मम तरीके से पिटाई की और बाद में उन्हें दो गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद मैनमा गांव के ग्रामीण शव को गांव में छोड़ अपने घरों में ताला लगाकर फरार हो गये. बताते चले कि मैनमा गांव में श्रीश्री 108 बद्री विशाल ठाकुर बाड़ी (मठ) है. जिसकी लगभग 128 बीघा खेतीहर जमीन है. जिस पर मैनमा गांव के ग्रामीण व मंझयांय गांव के ग्रामीण अपना वर्चस्व कायम करना चाहते हैं. वर्चस्व कायम करने की चाह में मैनमा गांव के दर्जनों युवकों तथा मंझयांय गांव के आधे दर्जन लोगों की जान जा चुकी है. ग्रामीण सूत्रों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया की मठ की जमीन पर शंकर यादव व पंकज यादव अपने गुर्गो की मदद से अपना वर्चस्व कायम करना चाह रहे हैं. जिस कारण प्रतिवर्ष मैनमा तथा मंझयांय गांव के बीच खून की होली खेली जा रही है. मंगलवार की सुबह मैनमा गांव में दयानंद सिंह की हत्या ने पंकज व शंकर यादव के गिरोह को झकझोर दिया है. दोनों गिरोह का मुख्य सरगना के रूप में कार्यरत था. दयानंद की हत्या के बाद दोनों गिरोह के सदस्य बदले की भावना में सुलग रहे हैं. ग्रामीण सुत्रों ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों के अंदर बदले की भावना से ग्रसित दोनों गिरोह के द्वारा मैनमा गांव में बड़ी घटना घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता है. हालांकि घटना के दो दिन बीत जाने पर भी मृतक के परिजनों के द्वारा थाने में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि मैनमा गांव में हुई घटना पर पुलिस की पैनी निगाह है. फिलवक्त मृतक के परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है