बाराहाट. बाराहाट थाना क्षेत्र के इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा संचालित गैस बॉटलिंग प्लांट के समीप वर्ष 2023 में हुए बाइक लूट कांड के मुख्य आरोपी टुनटुन कुमार यादव पिता बबलू यादव को बाराहाट पुलिस ने रजौन थाना क्षेत्र के घुटिया गांव से बीती देर रात गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के वक्त उसका भाई राहुल यादव भी देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार हुआ. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी टुनटुन कुमार यादव ने प्लांट के समीप बिट्टू कुमार यादव पिता उमेश यादव नगरडीह फुल्लीडुमर के साथ लूटपाट करते हुए उसकी बाइक छीनकर भाग गया. जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने मामले की जानकारी रजौन पुलिस के साथ साझा की. जिसके बाद रजौन पुलिस ने वाहन जांच अभियान मुख्य मार्ग पर चलाया. इसी दौरान लूट कांड को अंजाम देकर भाग रहे टुनटुन कुमार यादव ने रजौन के बाबा ढाबा के समीप पुलिस पर हमला कर दिया. जिसके बाद से उक्त आरोपी की तलाश बाराहाट एवं रजौन पुलिस को थी. लेकिन बीती देर रात पुलिस पदाधिकारी दीपक पासवान ने पुलिस बल के साथ आरोपी के ठिकाने पर पहुंचकर छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें टुनटुन कुमार यादव एवं उसका भाई राहुल कुमार यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि अपराधी की गिरफ्तारी के बाद उससे बरामद हथियार को रजौन पुलिस के हवाले कर दिया गया है. आरोपी को आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है