आपसी विवाद में मां व बेटा को मारपीट कर किया जख्मी

सुराहा गांव में आपसी विवाद को लेकर मां व बेटा को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी निरंजन यादव की पत्नी बुधो देवी व उनका पुत्र नीतीश कुमार का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 11:24 PM

अमरपुर. थाना क्षेत्र के सुराहा गांव में आपसी विवाद को लेकर मां व बेटा को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी निरंजन यादव की पत्नी बुधो देवी व उनका पुत्र नीतीश कुमार का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया गया. जख्मी महिला ने बताया कि वह अपनी गाय को चारा देकर घर में काम कर रही थी. तभी पड़ोसी वरूण यादव का गाय गुहाल में आकर उनके गाय के बछड़े के साथ मारपीट करने लगा. उनके पुत्र नीतीश कुमार ने पड़ोसी के गाय को गोहाल से भगा दिया. तभी पड़ोसी वरूण यादव की पत्नी रूपम देवी आकर उनके पुत्र को गाली-गलौज करने लगी. जिसका विरोध करने पर वह पुत्र के साथ मारपीट करने लगी. शोर सुनकर जब वह बीच बचाव करने गयी तो रूपम कुमारी, कविता देवी, अंगद यादव अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर लाठी व डंडा से प्रहार कर उन्हें भी जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी महिला ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

जेठ व भतीजे ने महिला को पीटकर किया जख्मी

अमरपुर. थाना क्षेत्र के डुमरामा हसनपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर जेठ व भतीजे ने मिलकर महिला को पीटकर जख्मी कर दिया. जख्मी बीबी रबीना का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया गया. जख्मी महिला ने बताया कि उनका पति शमीम बंबई में रहकर मजदुरी करता है. पति के समक्ष ही उनके घर की पैतृक संपत्ति का बंटवारा हो चुका है और सभी अपने हिस्से की जमीन पर मकान बनाकर रहते आ रहे हैं. उनका ससुर उनके साथ ही रहता है. जिसको लेकर जेठ शहीम जबरन उन्हें अपने घर से वृद्ध ससुर को निकालने का दवाब बनाते हुए गाली गलौज करते रहता है. शुक्रवार की सुबह पुन: उनका जेठ एवं भतीजा जफर व इमरान अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर दरवाजे पर आकर गाली गलौज करते हुए वृद्ध ससुर को घर से बाहर निकालने लगा. विरोध करने पर जेठ व भतीजे ने लोहे की सरिया व लाठी डंडा से प्रहार कर उन्हें जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी महिला ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version