पड़ोसी ने मां-बेटे को पीटकर किया जख्मी, रेफर

पड़ोसी ने मां-बेटे को पीटकर किया जख्मी, रेफर

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 6:23 PM

अमरपुर. थाना क्षेत्र के नया टोला ढिमरा गांव में आपसी विवाद को लेकर मां-बेटा को पीटकर जख्मी कर दिया. जख्मी नजमा खातुन व पुत्र शहबाज का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल अमरपुर में डॉ अमीत कुमार द्वारा किया गया. चिकित्सक ने गंभीर रूप से जख्मी महिला को बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. महिला ने बताया कि रविवार की सुबह कुछ ग्रामीण गांव में मस्जिद निर्माण की बात कहकर चंदा मांगने आया था. उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि उनका पुत्र व पति चिरैया स्थित दुकान चले गये हैं. उनके आने पर चंदा दे दिया जायेगा. ग्रामीण उनकी बात सुनकर चले गये. थोड़ी देर के बाद उनके पड़ोसी पांचु, रियाज व इकराम अपने अन्य परिजनों के साथ लाठी व डंडा से लैस होकर उनके घर पर आकर गाली गलौज करने लगे. जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने लाठी व डंडे से प्रहार किया. शोर सुनकर बीच बचाव करने आया पुत्र को पीटकर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी महिला ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version