वृद्ध मां व छोटे भाई को पीटकर किया जख्मी

कुशमाहा गांव में घरेलू विवाद को लेकर युवक ने अपनी वृद्ध मां एवं छोटे भाई को पीटकर जख्मी कर दिया. जख्मी सावित्री देवी व उनका पुत्र भरत सिंह का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 12:20 AM

फोटो 20 बांका 02-थाना परिसर में मौजूद जख्मी मां व बेटा.अमरपुर. थाना क्षेत्र के कुशमाहा गांव में घरेलू विवाद को लेकर युवक ने अपनी वृद्ध मां एवं छोटे भाई को पीटकर जख्मी कर दिया. जख्मी सावित्री देवी व उनका पुत्र भरत सिंह का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया गया. जख्मी भरत सिंह ने बताया कि वह चार भाई है. जिसमे दो भाई अन्य राज्यों में रहकर मजदूरी करता है. एक दिन पूर्व बाहर रह रहे उनके दोनों भाई जयराम सिंह व लक्ष्मण सिंह अपने गांव कुशमाहा आया था. गुरुवार की सुबह दोनों भाई जबरन मां सावित्री देवी को गाली गलौज करने लगा. जिसका विरोध करने पर दोनों भाईयों ने मां को पीटकर जख्मी कर दिया. शोर सुनकर जब वह बीच बचाव करने आया तो दोनों ने उन्हें भी पीटकर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी युवक ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मारपीट में युवक जख्मी, रेफर

फुल्लीडुमर. थाना क्षेत्र अंतर्गत नागरडीह गांव में रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजनों ने जख्मी को इलाज के लिए फुल्लीडुमर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बांका रेफर कर दिया. जख्मी अंकित कुमार के पिता तोफी यादव ने बताया कि बालू ले जाने के दौरान उनके पुत्र व गांव के ही होरील यादव का पुत्र वीडीयो यादव के बीच कहासुनी हो गयी. इसी बीच वीडियो यादव ने लाठी से अंकित के सिर पर प्रहार कर दिया. जिससे उनका सिर फट गया और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. इस घटना के बाद गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल व्याप्त है. उधर थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया है कि फिलवक्त मामले में किसी प्रकार का कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version