दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल़ घर के बरामदे पर बैठे थे सभी लोग, कांवरियों से भरी कार ने कुचलाकटोरिया. थाना अंतर्गत कटोरिया-सुल्तानगंज मुख्य सड़क मार्ग पर टोनापाथर गांव के समीप रविवार को कांवरियों से भरी अनियंत्रित कार से कुचलकर महिला की मौत हो गयी. जबकि उसके दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतका की पहचान टोनापाथर गांव निवासी प्रकाश यादव की पत्नी रूबी देवी (30वर्ष) के रूप में हुई है. जबकि उसके जख्मी पुत्र साजन कुमार (3वर्ष) व पुत्री आरती कुमारी (5वर्ष) को ग्रामीणों व परिजनों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ एसडी मंडल ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायल बच्चों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगाल के कांवरियों से भरी कार सुल्तानगंज से बाबाधाम जा रही थी. टोनापाथर गांव के समीप संतुलन बिगड़ने के बाद कार प्रकाश यादव की झोपड़ी में घुसते हुए बिजली पोल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. झोपड़ी में बैठी प्रकाश यादव की पत्नी रूबी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि पुत्र साजन कुमार व पुत्री आरती कुमारी भी गंभीर रूप से घायल हो गये. जख्मी आरती कुमारी के एक पैर की हड्डी टूट गयी है. जबकि जख्मी साजन कुमार को बेहोशी की हालत में ही देवघर भेजा गया है. इधर दुर्घटना की सूचना मिलते ही सुईया थाना की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को अपने कब्जे में लिया. साथ ही सवार पांच कांवरियों को भी सुरक्षित थाना लाया. कार चालक फरार बताया जा रहा है. पीड़ित परिजनों में मचा कोहराम कार दुर्घटना में मृत रूबी देवी के पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतका का पति प्रकाश यादव बाहर में रहकर मजदूरी करता है. रविवार की सुबह ही वह घर लौटा था. कुछ घंटे बाद ही यह हादसा हो गया. पति प्रकाश यादव दहाड़ मारते-मारते बार-बार बेहोश हो जा रहा था. जबकि मृतका रूबी देवी के पिता सिल्धर यादव व मां भी ढकना गांव से रेफरल अस्पताल पहुंचे. शव देखने के साथ ही दोनों छाती पीट-पीटकर विलाप करने लगे. इधर धनुवसार पंचायत के मुखिया पति भोला प्रसाद यादव के अलावा पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, समाजसेवी रोहित यादव सहित अन्य लोग भी घटनास्थल के बाद रेफरल अस्पताल पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिजनों को सांत्वना भी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है