22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिषेक सिंह उर्फ मिट्ठू हत्या मामले में मां ने दर्ज कराई प्राथमिकी

अभिषेक सिंह उर्फ मिट्ठू हत्या मामले में मां ने दर्ज कराई प्राथमिकी

नौ संदिग्ध युवकों को किया गया है आरोपित

बौंसी. बौंसी थाना क्षेत्र के रेफरल अस्पताल के पीछे अपराधी अभिषेक सिंह उर्फ मिट्ठू के हत्या मामले में पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मृतक की मां पूजा देवी के द्वारा 9 संदिग्ध अभियुक्त को आरोपित करते हुए प्राथमिकी में नाम दर्ज कराया गया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि उसके पुत्र के दोस्त बौंसी बाजार निवासी विभाष कुमार के द्वारा सुबह में घर से बुलाकर उसे ले जाया गया था. इसके बाद दोपहर में पुत्र की मौत की सूचना मिली थी. मामले में बौसी थाना क्षेत्र के सिरायं गांव निवासी राजकुमार साह के दो पुत्र अजीत कुमार और प्रिंस कुमार, विजय सिंह के पुत्र गौतम कुमार और आशीष कुमार, दलिया गांव निवासी मिट्ठू यादव, सुमन यादव, सरौचा निवासी प्रशांत यादव, ब्रह्मपुर गांव के सिंटू यादव का पुत्र अभिराज यादव, तेतरिया के गुल्ला यादव का पुत्र गौतम कुमार यादव को नामजद करते हुए कांड संख्या 386 /24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. घटना के बाद एसपी डा. सत्य प्रकाश के निर्देश पर एसआईटी का गठन कर पुलिस लगातार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. घटना के बाद से ही हर संभावित ठिकानों पर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चल रहा है.

बाजार में हो रही है तरह-तरह की चर्चाएं

सूत्रों की मानें तो हत्याकांड का मामला वर्चस्व की लड़ाई से जुड़ा हुआ है. बताया जाता है कि सिरायं गांव निवासी गौतम के भाई आशीष के साथ मृतक और उसके अन्य साथियों के द्वारा मारपीट की गयी थी और इसका वीडियो सोशल प्लेटफार्म पर अपलोड कर दिया गया था. जिसका विरोध करने पर घटना को अंजाम दिया गया है. बुधवार को भी बौंसी बाजार के कई लोगों ने बताया कि बंदूक लहराते हुए अभिषेक सिंह उर्फ मिट्ठू अपने अन्य साथियों के साथ डैम रोड से गुजरा था. जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी पुलिस के द्वारा खंगाला जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अभिषेक सिंह उर्फ मिट्ठू कई बाइकों पर अपने साथियों के साथ सवार होकर प्राइवेट नर्स का काम कर रहे उषा देवी के पुत्र गौतम के घर के पास जाकर देसी तमंचे से आसमानी फायर भी किया था. जिसका वीडियो भी कुछ लोगों के द्वारा बनाने की बात सामने आ रही है. बताया जाता है कि उसकी मंशा गौतम और उसके भाई आशीष को मारने की थी. परंतु दांव उल्टा पड़ गया. इसके बाद मिट्ठू की ही मौत हो गयी. इस हत्याकांड में गौतम के उक्त साथियों के द्वारा सहयोग किया गया.

कहती है एसडीपीओ

इस मामले में एसडीपीओ कुमारी अर्चना ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. घटना के बाद से हर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

शव का किया गया अंतिम संस्कार

मृतक के शव का अंतिम संस्कार मंदार तराई स्थित पापहारिणी सरोवर के बगल स्थित मुक्तिधाम में मंगलवार को कर दिया गया. इस मौके पर परिजनों के साथ-साथ अभिषेक के परिचित और मित्र गण भी वहां मौजूद थे. मां पूजा देवी, पिता अशोक सिंह एक मात्र बहन रूपम के साथ-साथ अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मां बार-बार कह रही थी कि उसका पुत्र अब पूरी तरह सुधर चुका था. ऐसे में उसकी हत्या करने वाले हत्यारों को कानून सख्त से सख्त सजा दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें